नई दिल्ली। किसी भी समाज और देश की तरक्की इस पर निर्भर करती है कि युवा कितने सशक्त हैं। दिल्ली बार कौंसिल का चुनाव लड रहे एडवोकेट सरफराज अहमद सिद्दीकी का कहना है कि हमारे युवा साथी, जो दिल्ली बार कौंसिल से जब संबद्ध होते हैं, तो यह जरूरी नहीं होता है कि उन्हें काम मिल ही जाता है। हजारों युवाओं को मैंने देखा है कि उन्हें कई महीनों तक काम तलाशने में लग जाता है। हम ऐसे युवाओं को बार कौंसिल की ओर से एक साल तक प्रति माह पांच हजार रूपये बतौर स्टाइपेंड दिलाएंगे।
दिल्ली बार कौंसिल चुनाव में बैलेट नंबर 156 पर चुनाव लड रहे एडवोकेट सरफराज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि हम युवाओं के लिए प्लेसमेंट सेल का गठन करेंगे। हमारी पूरी कोशिश होगी कि हर युवा साथी को काम मिले। इसके लिए जो भी उचित कदम होगा, वह उठाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि किसी युवा अधिवक्ता को आर्थिक ऋण आदि की जरूरत पडती है, तो हम उसके लिए भी उचित व्यवस्था कराएंगे। बैंक से बात करके बेहतर रास्ता निकलेगा।