नई दिल्ली। मथुरा के थाना सुरीर कोतवाली इलाके में रविवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर एक इनोवा कंटेनर से टकराई गई। इस हादसे में एम्स तीन डाक्टरों की मौत और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में डाक्टर हेमबाला, डाक्टर यशप्रीत, डाक्टर हर्षद की मौके पर मौत हो गई, जबकि डाक्टर कैथरीन, डाक्टर अभिनव और डाक्टर महेश सहित 4 डाक्टर को दिल्ली रेफर किया गया है। ये सभी डाक्टर दिल्ली से आगरा जा रहे थे। सभी डाक्टर इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट में कार्यरत थे। डाक्टर हर्षद डिपार्टमेंट के हेड थे और उन्हीं का जन्मदिन मनाने के लिए आगरा जा रहे थे। हादसा सुबह करीब ढाई बजे हुआ था। कैंटर को ओवरटेक करते समय कार कंटेनर से टकराई।