नई दिल्ली। देश में ऐसी तकनीक विकसित हुई है जिसमें आप अपने किचन में भी हवा से पीने का पानी बना सकते हैं। यह न तो अधिक खर्चीला है और न ही आपके सेहत के लिए नुकसानदेह। कोलाकाता की कंपनी एकेवीओ ने इस तकनीक से उन घरों में भी पीने का पानी उपलब्ध कराने की मशीन बनाने में कामयाबी हासिल की है, जहां घरों में पीने का पानी ही उपलब्ध नहीं है। एकेवीओ कंपनी के डायरेक्टर नवकरण सिंह बग्गा ने बताया कि बीते एक-डेढ साल की कडी मेहनत के बाद हमने यह सफलता हासिल की है। हवा से पानी की मशीन आप अपने घर में कहीं भी रख सकते हैं। यह एक रेफ्रिजेरेटर इतनी बिजली खपत करती है और पूरे दिन चालीस लीटर पानी आपकेा बनाकर देगी। यह पानी ठंडी होगी। बग्गा ने बताया कि हमारीा कंपनी इंडस्ट्यिल और घरेलू यूज के लिए यह मशीन बनाने की है। एक सवाल के जवाब में इन्होंने बताया कि इस मशीन का पानी सेहत के लिए अच्छा है। हमारी मशीन आरओ की तरह पानी की बर्बादी भी नहीं करती है। पानी मंे जो मिनिरल आदि तत्व होते हैं, हमारी मशीन से बनने वाली पानी में वो तमाम तत्व मौजूद रहती है। उन्होंने बताया कि यह तकनीक बेशक कहने सुनने में नहीं लगती हो, लेकिन भारतीय संस्कृति में आदिकाल में यह मौजूद था। कई जगह इसके प्रमाण मिलते हैं। बग्गा ने आशा जताया कि जल्द ही यह मशीन लोगों की रोजमर्रा के कार्यों में शुमार होगी। इसके लिए हमारी कंपनी काफी निवेश करने को तैयार है। वर्तमान में काफी तेजी से कई संदर्भों को लेकर शोध चल रहा है।