नई दिल्ली। एयरटेल ने अपने फ्लैगशिप रिटेल स्टोरों से आईफोन एक्सएस एवं आईफोन एक्सएस मैक्स की डिलीवरी प्रारंभ की। एयरटेल ऑनलाईन स्टोर पर अपना स्मार्टफोन प्रि-बुक करने वाले अंकित अग्रवाल, भारत में आईफोन एक्सएस मैक्स प्राप्त करने वाले कुछ पहले ग्राहकों में से हैं। श्री रवि नेगी, सीईओ- दिल्ली/एनसीआर, भारती एयरटेल ने आज अंकित को स्मार्टफोन सौंपा।
ग्राहक लेटेस्ट स्मार्टफोन एयरटेल ऑनलाईन स्टोर पर बुक कर सकते हैं। 12 एवं 24 महीनों की ईएमआई कराने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक बेनेफिट भी दिया जा रहा है तथा नॉन-ईएमआई विनिमय पर 5ग् रिवार्ड प्वाईंट सिटीबैंक एवं एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर मिलेंगे। यह स्मार्टफोन ग्राहकों के घर पहुंचाया जा रहा है।