मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय सिल्वर स्क्रीन पर डबल रोल निभाती नजर आ सकती है। ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी अगली फिल्म फन्ने खान की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर कई सालों बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ऐश्वर्या राय जल्द ही फन्ने खान के बाद अपनी अगली थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी।
चर्चा है कि ऐश्वर्या राय की फिल्म थ्रिलर होगी जिसका अभी टाइटल नहीं रखा गया है। फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च में शुरु हो सकती है। फिल्म की शूटिंग यूरोप में की जाएगी। फिल्म में ऐश्वर्या राय डबल रोल में होंगी। इस फिल्म के अलावा ऐश्वर्या राय वर्ष 1967 की थ्रिलर फिल्म रात और दिन में भी काम करती नजर आ सकती है।