आज हांग कांग के ग्रांड हयात होटल में अजय बिजली को एक्सीबिटर आॅफ द ईयर 2017 से नवाजा गया। यह प्रतिष्ठित पुरुस्कार रोबर्ट किरबी और खुन विचा ने दिया। रोबर्ट, विलेज रोडशो के सीईओ और खुन मेजर सिनेप्लेक्स के फाउंडर हैं। बता दें कि अजय बिजली पीवीआर लिमेटिड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
बायें तरफ रोबर्ट किरबी, बीच में अजय बिजली और दायें तरफ खुन विचा