एजीएंडपी को ओसाका गैस और जेबीआईसी से मिला इक्विटी निवेश


नई दिल्ली / टीम डिजिटल।
एजीपी इंटरनेशनल होल्डिंग्स पीटीई. लिमिटेड (एजीएंडपी) को वैश्विक प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में नवाचार करने और इसमें कुछ नया करने के प्रयास को प्रोत्‍साहित करने और एजीएंडपी की कामयाबी को सहयोग करने के लिए दो जापानी संस्थानों से प्रमुख इक्विटी निवेश प्राप्‍त हुआ है. ओसाका गैस कंपनी लिमिटेड, ने अपनी संबद्ध ओसाका गैस सिंगापुर पीटीई. लिमिटेड (ओसाका गैस) और जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कॉर्पोरेरेशन (जेबीआईसी) ने एजीएंडपी में निवेश किया है. इस पूंजी का उपयोग समूचे विश्‍व में एजीएंडपी की विभिन्‍न एलएनजी पहलों को निष्‍पादित करने में किया जाएगा.डॉ. जोस पी लेविस्टे जूनियर चेयरमैन, एजीएंडपी ने कहा, ‘‘एजीएंडपी में ओसाका गैस और जेबीआईसी ने जो विश्‍वास दिखाया है, हम उससे अभिभूत हैं. ये दोनों ही अद्भुत संस्थान है जो अपने-अपने क्षेत्रों में शानदार विशेषज्ञता एवं अनुभव रखते हैं. इनके लिए काम करना हमारे लिए बड़ा उत्तरदायित्व है जो हमें काफी मेहनत से करना होगा. हमारे अन्‍य हितधारक एजीएंडपी के अनूठे बिजनेस मॉडल को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे जिनकी मलीक्‍यूल को शिप किये जाने के बाद एनएनजी वैल्‍यू चेन में बड़ी हिस्‍सेदारी है।’’डॉक्टर लेविस्टे ने आगे कहा, ‘‘एजीएंडपी और गैस इंटेक, एलएनजी संबंधित परियोजनाओं और हमारे मॉड्युलराइजेशन, साइट-वर्क एवं अन्‍य ग्राहकों के लिए खोजपरक, इन-हाउस इंजीनियरिंग, प्रोजेक्‍ट प्रबंधन,उत्‍पादन, लाइसेंस्‍ड एलएनजी टैंक एवं हैंडलिंग सिस्‍टम आउटफिटिंग, निर्माण, परियोजना विकास, ग्राहक विपणन एवं परिचालन प्रबंधन लाने के लिए साथ काम कर रहे हैं। हम एलएनजी इंडस्‍ट्री के काम करने के तरीके को बदलने के लिए तत्‍पर हैं।”114 साल पुरानी ओसाका गैस जोकि जापान की एकीकृत एनर्जी यूटिलिटी है, का राजस्व 12 बिलियन डॉलर हैं. यह दुनिया की सबसे अग्रणी गैस यूटिलिटी में से एक है और लगभग 5.5 मिलियन घरों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति कर रही है और 60,000 किमी की गैस पाईपलाइन का संचालन कर रही हैं. इसके साथ ही अमेरिका, यूरोप और दक्षिणपूर्वी एशिया में इसके पास गैस,पावर और रिन्‍यूएबल परिसंपत्तियों की व्‍यापक श्रृंखला भी है. इसका एजीएंडपी में निवेश करना दीर्घकालिक संबंध में अगला कदम है जहां दोनों पक्ष दक्षिण एशिया, दक्षिणपूर्व एशिया और अमेरिका आदि में एलएनजी आधारभूत संरचना परियोजनाओं के विकास के लिए साथ काम करते हैं।ओसाका गैस के लिए दक्षिण और पूर्वी एशिया व्यापार विकास के प्रमुख श्री काट्ज़ सातो ने कहा, ‘‘ओसाका गैस साल 2014 से एजीएंडपी को जानती है. उस समय से हम इनके सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, एलएनजी इम्पोर्ट टर्मिनल, एलएनजी बन्करिंग, एलएनजी इंजीनियरिंग और उन्नत निर्माण जैसे क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस की मूल्‍य श्रृंखला में हलचल मचाने की अनूठी क्षमता के प्रशंसक रहे हैं। हम मानते हैं कि एजीएंडपी में यह निवेश ओसाका गैस को नए बाज़ार बनाने और व्यवसाय बढाने के लिए बहुमूल्‍य संपदा प्रदान करेगा. समाधानों को विकसित करने में एजीएंडपी का एकल ध्‍येय और अंतिम उपभोक्‍ता को हमेशा दिमाग में रखने की कल्‍पना, हमारी टीम को प्रेरित करती रहेगी।’’जेबीआईसी एक ऐसा संस्थान है जिस पर पूरी तरह जापानी सरकार का स्वामित्व है. 31 मार्च 2019 तक इसके वैश्विक पोर्टफोलियो में 16 ट्रिलियन जापानी येन का डेट, इक्विटी एवं गारंटीज शामिल थीं जिससे जापानी उद्योगों और जापान की रणनीतिक प्राथमिकताओं का विकास हो सके. एजीएंडपी में इसके द्वारा किया गया निवेश इसके नीतिगत उद्देश्‍यों के अनुरूप है और इसके विदेशी व्‍यावसाय के विस्‍तार में एजीएंडपी के साथ ओसाका गैस के मौजूदा सहयोग को सपोर्ट करता है।
श्री हिरोयुकी नाकाशिमा, जेबीआईसी के लिए इक्विटी निवेश विभाग के डायरेक्‍टर जनरल का कहना है, ‘हम एजीएंडपी के प्रतिभाशाली प्रबंधन से बहुत प्रभावित हैं। खासतौर से भारत में सिटी गैस डिस्‍ट्रीब्‍यूशन परियोजनाओं एवं एलएनजी इम्‍पोर्ट टर्मिनल परियोजनाओं को चलाने के लिए प्रोजेक्‍ट प्रबंधन एवं निर्माण जैसे इनके संबंधित क्षेत्रोंमें योग्‍य कंपनियों को साथ लाने और अनुभवी टीम का निर्माण करने की इनकी क्षमता अद्भुत है। ओसाका गैस के साथ, हम एजीएंडपी के भविष्‍य में हिस्‍सा लेने के लिए उत्‍साहित हैं और एंजीएंडपी टीम के साथ अपनी भागीदारी को जारी रखेंगे जिनकी अपने संबंधों के दौरान हमने खूब प्रशंसा की है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.