‘अक्षरधाम’ को अक्षय खन्ना का सिनेमाई सलाम – वीरता और साहस की सच्ची गाथा

मुंबई। अगर आपको ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में पसंद हैं, तो अक्षय खन्ना की नई फिल्म ‘अक्षरधाम’ आपके लिए ही बनी है। यह फिल्म न सिर्फ एक सच्ची घटना पर आधारित है, बल्कि भारतीय कमांडो की वीरता, कुशलता और बलिदान को बड़े परदे पर जीवंत करती है।

वर्दी में अक्षय खन्ना की दमदार वापसी

ज़ी स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी ‘अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति’ 2002 में गुजरात स्थित अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद चलाए गए ऑपरेशन की असल कहानी पर आधारित है। फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और दर्शकों के बीच देशभक्ति की भावना जगा दी। अक्षय खन्ना इस फिल्म में एक सख्त, तेज़तर्रार कमांडो अधिकारी की भूमिका में नजर आते हैं, जो आतंकियों के सफाए के लिए चलाए गए मिशन की कमान संभालता है।

बॉलीवुड में बहादुरी की गाथाएं

भारतीय सेना और सुरक्षा बलों पर आधारित फिल्मों का एक लम्बा और गौरवशाली इतिहास रहा है। ये फिल्में सिर्फ़ मनोरंजन नहीं करतीं, बल्कि हमारे देश के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि भी देती हैं।

‘बॉर्डर’ (1997): 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग पर आधारित यह फिल्म सनी देओल, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे सितारों से सजी एक क्लासिक देशभक्ति फिल्म थी।

‘एलओसी: कारगिल’ (2003): जे.पी. दत्ता की महाकाव्य फिल्म, जो 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित थी। इसमें अक्षय खन्ना समेत कई बड़े सितारे नजर आए।

‘हॉलिडे’ (2014): अक्षय कुमार की यह फिल्म एक स्लीपर सेल के खिलाफ चलाए गए मिशन पर आधारित थी, जिसमें रोमांच और देशभक्ति का ज़बरदस्त मेल था।

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2019): विक्की कौशल के करियर की मील का पत्थर बनी यह फिल्म 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी और आज भी दर्शकों के दिलों में है।

‘अक्षरधाम’ – वीरों की गाथा का अगला अध्याय

‘अक्षरधाम’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन असली नायकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने आतंक के खिलाफ जंग लड़ी। यह फिल्म दर्शकों को एक बार फिर याद दिलाती है कि हमारे जवान हर परिस्थिति में देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।

देशभक्ति, साहस और बलिदान की भावना से भरपूर ‘अक्षरधाम’ उन फिल्मों की श्रेणी में शामिल हो गई है जो न सिर्फ सिनेमाई अनुभव देती हैं, बल्कि प्रेरणा का स्रोत भी बनती हैं। अक्षय खन्ना की यह वापसी दर्शकों के लिए गर्व और गर्जना का अवसर है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.