सिर्फ 145 दिनों में 1 लाख बिकी मारुति की यह कार

नई दिल्ली। हैचबैक कार- नई स्विफ्ट ने केवल 145 दिनों में एक लाख कारों की बिक्री का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में किसी भी कार द्वारा एक लाख बिक्री का यह सबसे तेज आंकड़ा है। स्विफ्ट की पहली व दूसरी पीढ़ी को जैसी कामयाबी मिली थी वैसी ही उत्साहपूर्ण स्वीकृति तीसरी पीढ़ी की स्विफ्ट को सभी क्षेत्रों और हर आयु वर्ग की तरफ से प्राप्त हुई है। इस मौके पर मारुति सुजूकी के सीनियर ऐक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर एस कलसी ने कहा कि हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मात्र 145 दिनों में 1,00,000 यूनिट्स की उल्लेखनीय बिक्री के साथ आइकॉनिक स्विफ्ट ने एक बार फिर साबित किया है कि वो भारतीयों की सबसे पसंदीदा कार है। हम उन सभी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने तीसरी पीढ़ी की स्विफ्ट को चुना है; यह कार शक्तिशाली परफॉरमेंस और उन्नत सुरक्षा, दोनों खासियतों से युक्त है। हम अपने लाखों ग्राहकों के भी शुक्रगुजार हैं जिन्होंने ब्रांड स्विफ्ट में अपने विश्वास को बनाए रखा है। यह नई स्विफ्ट जिस प्रकार ग्राहकों के साथ तुरंत जुड़ाव कायम करने में सफल रही है वह बहुत उत्साहजनक है। आगे भी हम इसी प्रकार बेहतरीन फीचर्स वाले उम्दा उत्पाद पेश करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वर्ष 2005 में स्विफ्ट के लांच के बाद से भारत में 18.90 लाख से ज्यादा स्विफ्ट कारों की बिक्री हो चुकी है। संयोगवश भारत में उत्पादित सुजूकी का 2 करोड़वां वाहन भी स्विफ्ट कार ही थी। कंपनी के एक अंदरुनी शोध ने उन शीर्ष कारणों का दशार्या है जिनके चलते रु।ससछमूैूपजि ने ग्राहकों का विश्वास जीता। इनमें शामिल हैं- नया आकर्षक डिजाइन, बेहतर परफॉरमेंस, उन्नत सुरक्षा फीचर और मारुजि सुजूकी ब्रांड की सुस्थापित विरासत। सुजूकी के इनोवेटिव पांचवी पीढ़ी के भ्म्।त्ज्म्ब्ज् प्लैटफॉर्म पर निर्मित नई स्विफ्ट में ताकत और वजन का अनुपात बेहतर है और ऐक्सिलिरेशन परफॉरमेंस भी दमदार है। नए फीचर्स जैसे स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट, साथ में ऐपल कारप्ले/ ऐंड्रॉयड आॅटो/मिरर लिंक कम्पैटिबिलिटी और वॉइस रिकगनिशन तकनीक के प्रति जागरुक युवा ग्राहकों के बीच प्रसिद्ध हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राहकों ने नई जोड़ी गई आॅटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी की भी तारीफ की है जिसकी वजह से 22 किलोमीटर प्रति लीटर पैट्रोल और 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर डीजल की माइलेज मिलती है जो इस सैगमेंट में सर्वश्रेष्ठ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.