नई दिल्ली। अमेज़न इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट-कैटेगरी मैनेजमेंट मनीष तिवारी ने कहा, ‘Amazon.in भारत में सबसे भरोसेमंद और सबसे ज्यादा बिकने वाला मार्केटप्लेस है। यहां कहीं और से अधिक ग्राहक खरीदारी करते हैं। एक आयोजन में ही हमें सबसे अधिक नए उपभोक्ता मिले, अगर दिवाली की बिक्री छोड़ दें। टियर 2 और 3 शहर से हमें 85 प्रतिशत नए ग्राहक मिले। प्राइम बेस्टसेलर बना रहा और अमेज़न पे को मजबूती से अपनाया जा रहा है, यह सब कुछ Amazon.in पर ग्राहकों के भरोसे को दर्शाता है।’ग्रेट इंडियन सेल के दौरान 1000 विक्रेताओं ने एक दिन में सबसे ज्यादा बिक्री देखी, महज दो दिनों में 350 विक्रेताओं ने दस लाख से ज्यादा के आंकड़ों को छुआ।एक आम दिन की तुलना में 6X से अधिक की बिक्री के साथ स्मार्टफोन सबसे लोकप्रिय कैटेगरी बना हुआ है , सैमसंग मॉल और सैमसंग A8+ के साथ सैमसंग ऑन 7 प्राइम सभी बिके, ऑनर व्यू 10 – दुनिया का पहला ऑन-चिप आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस फोन लॉन्च, बिकने से पहले ही जबर्दस्त मांग दिखी।
पहली बार, ग्रेट इंडियन सेल तीन धमाकेदार स्मार्टफोन के लॉन्च का गवाह बना। सैमसंग्स गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम, सैमसंग मॉल और विजुअल सर्च फीचर के साथ प्री-लोडेड आया। गैलेक्सी ए8+ दोहरे फ्रंट कैमरे के साथ सैमसंग का पहला फोन है। वनप्लस 5 टी लावा रेड कलर वैरिएंट के स्पेशल संस्करण में था। घोषणा के बाद से इन फोन के प्रति दस लाख से ज्यादा ग्राहकों ने रुचि दिखाई। मोटोरोला, सैमसंग, ऑनर, रेडमी, वन प्लस और 10. ओर जैसे ब्रांडों के साथ स्मार्टफोन 6X ज्यादा बिक्री का गवाह बना। वन प्लस 5 टी, मोटो जी 5 एस प्लस, सैमसंग गैलेक्सी ए 8+, ऑनर 7 X, रेडमी 4 और रेडमी Y1 बिक्री के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड बने। ऑनर्स व्यू 10- दुनिया का पहला ऑन-चिप ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोन लॉन्च, आने से पहले ही काफी बुकिंग। ग्राहकों ने नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज जैसे प्रोग्राम चुने। 2 में से एक ग्राहक ने वनप्ल्स 5 टी लिए और उसके बदले में अपने पुराने डिवाइस दिए। और 2 ग्राहकों में से एक ने प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदे, जैसे वनप्लस 5 टी, ऑनर व्यू 10, एलजी वी 30+, सैमसंग गैलेक्सी ए8+ और नो कॉस्ट इएमआई का विकल्प लिया।