अमेज़न प्राइम म्यूजिक प्रस्तुत करता है मिक्सटेप पंजाबी सीजन


नई  दिल्ली। अपने पहले  पंजाबी मिक्सटेप के हिंदी और पंजाबी में लगभग 1.2 बिलियन व्यूज की विशाल सफलता हासिल करने के बाद, एक बार फिर संगीत प्रेमियों को टी-सीरीज मिक्सटेप पंजाबी सीजन 2 के पहले एपिसोड के प्रीमियर के साथ म्यूजिक का उपहार देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं | यह प्रीमियर 4 नवंबर को यूट्यूब पर लॉंच किया जाएगा |अमेज़ॅन प्राइम म्यूज़िक द्वारा प्रस्तुत, म्यूजिक प्रॉपर्टी जो दो गीतों का एक अनूठा मिश्रण हैं, यह टी-सीरीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार द्वारा भव्य रूप से निर्मित की गई हैं ।

अव्वल निर्देशक जोड़ी, राधिका राव और विनय सप्रू, जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में 200 से अधिक सांग्स और म्यूजिक वीडियो दिए है इन्होने इस म्यूजिक वीडियो के चमत्कारिक 11-एपिसोड डायरेक्ट किये हैं | टी-सीरीज़ मिक्सटेप पंजाबी सीज़न 2 के सभी ट्रैक पहले प्राइम मेंबर्स के लिए अमेज़न प्राइम म्यूज़िक पर उपलब्ध होंगे,जिसमें म्यूजिक लवर्स को  विज्ञापन-मुक्त म्यूजिक का आनंद मिलेगा।

टी-सीरीज़ मिक्सटेप पंजाबी सीज़न 2 आज के कुछ शानदार सबसे प्रसिद्ध, निपुण पंजाबी गायकों को आपके सामने लाने का वादा करता हैं |  इस म्यूजिकल वेब सीरीज का सीज़न 2 यू ट्यूब पर 4 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा | प्रत्येक एपिसोड व्यूअर्स और सांग लवर्स के लिए शानदार उच्च कोटि के मनोरंजन देने का वादा करता हैं, यह दो अलग तरह के गानों को एक अनोखे तरीके से प्रस्तुत करता हैं| दो सांग्स को लेते समय उनके सार और फ्लेवर को ध्यान में रखा गया है साउंड और लिरिक्स को अकल्पनीय तरीके से समाहित किया गया है, इन दो सांग्स के उभरते हुए सामंजस्य को सुनते वक़्त श्रोता आश्चर्यचकित हो जायेंगे और अपने आप को इसमें खोने से रोक नहीं पाएंगे |अभिजीत वघानी जिन्होंने मिक्सटेप के पहले सीज़न के सभी म्यूजिक को दोबारा तैयार किया साथ ही साथ टी-सीरीज के मिक्सटेप सीजन 2 के म्यूजिक को भी तैयार किया है इनके मार्गदर्शन में राज चनाना, सोनल चावला और शिवम चनाना की क्रिएटिव टीम द्वारा इस म्यूजिक वेब सीरीज में बहुत सारे सुझाव और क्रिएशन के साथ तैयार किया गया हैं|

टी-सीरीज़ के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने कहा कि, ” टी-सीरीज़ मिक्सटेप पंजाबी सीज़न 2 में हमने एंटरटेनमेंट फैक्टर को पीछे छोड़ दिया हैं । मिक्सटेप पंजाबी सीजन 2 की शूटिंग के दौरान हमने इसमें एक अलग ट्विस्ट दिया है ताकि इसे युवा ऑडियंस द्वारा पसंद किया जा सके। नए सीज़न का लुक और अहसास इंटरनेशनल ताज़ा और सुकून देने वाला हैं ,और, हाँ यह बहुत बड़ा होने वाला हैं,  मैं इस नए सीज़न को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। ”

 

अमेजन प्राइम म्यूजिक के निदेशक, सहस मल्होत्रा ​​ने कहा, “ इस साल टी-सीरीज के साथ मिक्सटेप हिंदी सीज़न 2 के लिए शुरुआत काफी सफलतापूर्वक रही | हम एक बार फिर एक साथ काम करके बहुत ही उत्साहित है और  मिक्सटेप पंजाबी सीजन 2 प्राइम मेंबर्स के लिए पूरी तरह से तैयार हैं | यह री-क्रिएटेड अद्‌भुत, सुपरहिट  सीजन के सारे सांग्स विशेष रूप से अमेज़ॅन प्राइम म्यूजिक पर प्राइम मेंबर्स के लिए विज्ञापन मुक्त असीमित ऑफ़लाइन डाउनलोड के साथ उपलब्ध होंगे। ”

इस म्यूजिक सीरीज के निर्देशक विनय सप्रू और राधिका राव ने कहा, “टी-सीरीज़ मिक्सटेप पंजाबी सीज़न 2 एक दिलचस्प और शानदार अतिकाल्पनिक या विलक्षण कृति हैं|  इस सांग में म्यूजिक इंस्टूमेंट के द्वारा सांग का लिरिकल कंटेंट और सांग के मूड को दर्शाया गया हैं| सबसे महत्वपूर्ण बात यह म्यूजिक सीरीज हर गायक के व्यक्तित्व को सभी के सामने प्रस्तुत करेगा | हर व्यक्ति जो टी-सीरीज़ मिक्सटेप पंजाबी सीज़न 2 को देखेगा, वह हर उस पल को महसूस करेगा जो सिंगर और म्यूजिशियन ने इस सांग को प्रस्तुत करते समय महसूस किया |

इस म्यूजिक सीरीज के डायरेक्टर  अभिजीत वाघानी ने कहा ” हमारे पास इस समय एक अच्छा और  उत्साहित ट्रैक हैं| जिसमे नए कलाकारों और पंजाबी म्यूजिक ट्रैक का म्यूजिक शामिल हैं| हमने अपनी ऑडियंस को एक नया सुनने का अनुभव देने के लिए म्यूजिक अरेंजमेंट के साथ बहुत कुछ नया प्रयोग किया हैं| इस बार इस म्यूजिक सीरीज के जरिये नए डायरेक्टर्स और समर्पित टीम के साथ टी-सीरीज एक नया कांसेप्ट और रंग लेकर आ रहा हैं |”इस म्यूजिक सीरीज में गुरु रंधावा, तुलसी कुमार, सुख ई, नीती मोहन, मिलिंद गाबा, धवानी भानुशाली, हंस राज हंस, नवराज हंस, युवराज हंस, रंजीत बावा, हर्षदीप कौर, अखिल सचदेवा, कौर बी, मीत ब्रोस, जोनिता गांधी, कनिका कपूर, निंजा, इंदर चहल, एसेस कौर, जॉर्डन संधू और पलक मुछाल की प्रस्तुति होगी |

टी-सीरीज़ मिक्सटेप पंजाबी सीज़न 2 टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर 4 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा और इस म्यूजिक सीरीज का ऑडियो सबसे पहले अमेज़न प्राइम म्यूज़िक पर उपलब्ध होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.