नई दिल्ली। चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से दिल्ली के एम्स में राहुल गांधी की मुलाकात पर भाजपा ने निशाना साधा है. कर्नाटक में एक चुनावी सभा के दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि कभी राहुल गांधी ने उस अध्यादेश को फाड़कर फेंक दिया था जो लालू यादव को बचा सकता था, लेकिन अब लगता है कि कांग्रेस को उनकी जरूरत महसूस होने लगी है. अमित शाह ने आगे कहा कि ऐसे दिखावटी लोग राज्य में भ्रष्टाचार रहित सरकार नहीं दे सकते.
इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने आरजेडी प्रमुख से मुलाकात की थी. लालू यादव इलाज के लिए रांची से एम्स शिफ्ट किए गए थे. इलाज के बाद उन्हें वापस रांची ट्रांसफर कर दिया गया. हालांकि लालू यादव ने इसे साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि वे अब भी बीमार हैं लेकिन, उन्हें ऐसी जगह शिफ्ट किया जा रहा है जहां कोई सुविधा नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर हो रहा है.