अपोलो हॉस्पिटल्स ने गुरुग्राम फैसिलिटी में हेल्थ स्क्रीनिंग तथा आउटरिच ओपी सर्विसेज के साथ अपना विस्तार किया

नई दिल्ली। अपोलो हॉस्पिटल्स ने गोल्फ कोर्स रोड, डीएलएफ सिटी, फेज-1, सेक्टर 28, गुरुग्राम हरियाणा में लॉन्‍च हुई गुरुग्राम फैसिलिटी में अपनी हेल्थ स्क्रीनिंग तथा आउटरिच आउट पेशेंट सेवा लॉन्च की। यह फैसिलिटी को 600 बिस्तरों वाले मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विस्तारित करने की योजना है। यह 5.628 एकड़ क्षेत्र में फैला अत्याधुनिक सुविधाओं वाला चिकित्सकीय परिसर होगा। यह गुरुग्राम, हरियाणा और व्यापक दिल्ली नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) में रहने वाले लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की अपोलो की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इस मौके पर, फैसिलिटी में एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया, जहां गुरुग्राम के डेप्युटी कमिश्‍नर डॉ. निशांत यादव को सम्मानित किया गया। गुरुग्राम वासियों के लिए शिविर लगाने तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी।

हाल ही में लॉन्च हुई इस फैसिलिटी को रणनीतिक रूप से बेहद सोच-समझकर गुरुग्राम के बींचोबीच शुरू किया गया है। यह एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधा के साथ एक उच्च स्तरीय व्यापक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में विकसित होने के लिए तैयार है। इसके द्वारा गुरुग्राम, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के लोगों की विभिन्न चिकित्कीय जरूरतों को पूरा किया जायेगा। यह विस्तार उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों को और करीब लाने के अपोलो हॉस्पिटल्स के मिशन के अनुरूप है। यह पहल विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने की सरकार की सोच के साथ भी मेल खाती है।

इसके साथ अपोलो हॉस्पिटल्स, गुरुग्राम ने नेशनल कैपिटल रीजन में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है और दिल्ली के जाने-माने इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स की तरह ही बेमिसाल चिकित्सकीय परिणाम दिखायेगा। अपोलो हॉस्पिटल्स नॉर्थ लिमिटेड इस नए सफर की शुरूआत को लेकर काफी उत्सुक है और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.