टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

 

नई दिल्ली। ऊर्जा, पर्यावरण और सस्टेनेबिलिटी में अध्ययन और अनुसंधान के लिए भारत का अग्रणी विश्वविद्यालय, टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज (टेरी एसएएस) अब अगस्त 2025 में शुरू होने वाले चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) और पांच वर्षीय एकीकृत यूजी और पीजी कार्यक्रम (एफवाईआईपीपी) के लिए प्रवेश आवेदन आमंत्रित कर रहा है। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में चार वर्षीय यूजी (एफवाईयूपी) कार्यक्रम (बीबीए) में प्रवेश के लिए किसी भी विषय से 12वीं कक्षा या समकक्ष सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद प्राप्त सीनियर सेकेंडरी स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र या उच्चतर माध्यमिक (12वीं कक्षा) प्रमाण पत्र (ओपन स्कूल और कॉरेस्पोंडेंस) होना चाहिए। कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। प्रवेश सीयूईटी-यूजी स्कोर के आधार पर होगा। अर्थशास्त्र में चार वर्षीय यूजी (एफवाईयूपी) कार्यक्रम (बीएससी ऑनर्स/रिसर्च के साथ ऑनर्स) में प्रवेश के लिए सीनियर सेकन्डेरी स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र या हायर सेकन्डेरी (12वीं कक्षा) प्रमाण पत्र (ओपन स्कूल औरकॉरेस्पोंडेंस) जो 12वीं कक्षा में मैथमैटिक्स या एप्लाइड मैथमैटिक्स के साथ किसी भी विषय से 12वीं कक्षा या समकक्ष सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद प्राप्त किया गया हो।

जिन आवेदकों के पास कक्षा 12 में मैथमैटिक्स या एप्लाइड मैथमैटिक्स की पृष्ठभूमि नहीं है, उन्हें राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से सीनियर सेकन्डेरी (10+2 स्तर के समकक्ष) गणित पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा करने पर पात्र माना जा सकता है। कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। वहीं डेटा साइंस में चार वर्षीय यूजी (एफवाईयूपी) कार्यक्रम (बीएससी ऑनर्स/रिसर्च के साथ ऑनर्स) में प्रवेश के लिए किसी भी विषय में सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (10+2) प्रमाणपत्र (ओपन स्कूल और कॉरेस्पोंडेंस) या समकक्ष, किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। प्रवेश प्रक्रिया योग्यता डिग्री में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर होगी, जिसके बाद काउंसिलिंग होगी। सीयूईटी का स्कोर जरूरी है। कोर्स के बारे मे अधिक जानकारी के लिए https://www.terisas.ac.in पर जाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published.