बैंकाक। भारतीय तीरंदाज अतनु दास ने एशियाई चैम्पियनशिप के व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में कांस्य पदक जीता । भारतीय तीरंदाजी महासंघ के निलंबन के कारण दास विश्व तीरंदाजी संघ के ध्वज तले खेल रहे हैं । उन्होंने कोरिया के जिन हायेक ओह को कांस्य पदक के शूटआफ मुकाबले में 6 . 5 से हराया । उन्होंने मिश्रित रिकर्व वर्ग में दीपिका कुमारी के साथ कांस्य पदक हासिल किया ।