इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस के अध्यक्ष बने अवधेश भार्गव, पूर्व अध्यक्ष केएम झा ने दिया त्यागपत्र

नोएडा । इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस IFWJ के अध्यक्ष पद के चुनाव में अवधेश भार्गव निर्विरोध निर्वाचित हुए। श्री भार्गव के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा केन्द्रीय निर्वाचन अधिकारी CRO शंकर दत्त शर्मा द्वारा नोएडा मीडिया क्लब में संगठन की वर्किंग कमेटी की बैठक में की गयी।बैठक में श्री भार्गव के के नाम का प्रस्ताव व समर्थन संगठन से सम्बद्ध एवं अपने राज्य में ट्रेड यूनियन एक्ट के तहत पंजीकृत 18 राज्यों के अध्यक्ष/महासचिव द्वारा किया गया।
सभी राज्यों की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक आज नोएडा मीडिया क्लब में संपन्न हुई।जिसमें दस राज्य के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद तथा 8 राज्यों के वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
बैठक में केन्द्रीय निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने श्री भार्गव के निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव नामांकन प्रक्रिया के दौरान श्री भार्गव के नामांकन पत्र के साथ 10 राज्यों के समर्थन पत्र मूल रूप में संलग्न थे।अन्य कोई नामांकन न होने पर श्री भार्गव का अध्यक्ष चुना जाना तय था।लेकिन कुछ राज्यों द्वारा घोषणा से पूर्व एक बार फिर के विक्रम राव व परमानन्द पाण्डेय से संगठन हित को लेकर वार्ता करने का आग्रह किया गया था।जिसके बाद एक चार सदस्यीय शिष्ट मंडल बनाकर वार्ता हेतु भेजा गया और कोई सकारात्मक जवाब न मिलने पर राज्यों की वर्किंग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष के निर्वाचित किये जाने की घोषणा करने का निर्णय लिया गया। श्री भार्गव 50 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत तथा पत्रकार हितो को लेकर 30 वर्षो से संघर्ष करते रहे है।श्री भार्गव के निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर राज्यों के प्रतिनिधियों ने बधाई दी। सीआरओ के मुताबिक शेष पदाधिकारियों के चुनाव संगठन के अगले माह होने वाले अधिवेशन में किये जाएंगे।

इससे पहले इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनर्लिस्ट (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से कृष्ण मोहन झा ने इस्तीफा दे दिया है| उन्होंने नोएडा में आयोजित बैठक में यह घोषणा की| श्री झा ने कहा की वे लगातार संगठन को एक करने का प्रयास कर रहे थे उनके द्वारा पूर्व अध्यक्ष के विक्रम राव एवं पूर्व महामंत्री परमानंद पांडे से संगठन को एक कर संगठन की प्रतिष्ठा को फिर से राष्ट्र के सबसे बड़े संगठन के रूप में कार्य करने का आग्रह था लेकिन इस बात पर सफलता ना मिलने की वजह से और लेखन व अन्य कार्यों में व्यस्तता के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया, और मध्य प्रदेश से ही वरिष्ठ पत्रकार अवधेश भार्गव के भावी अध्यक्ष के रूप में प्रस्ताव रखा जिसे सभी पदाधिकारियों ने स्वीकार कर लिया| श्री झा ने सभी साथियों का आभार प्रकट किया है की उन्होंने कार्यकाल के दौरान भरपूर सहयोग और स्नेह प्रदान किया| कृष्ण मोहन झा ने नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव को नियुक्ति पर बधाई देते हुये कहा है कि श्री भार्गव संगठन को मजबूत करने में सक्षम है और संगठन चलाने का लंबा अनुभव है जिसका लाभ IFWJ को मिलेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.