भोपाल। सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय, भोपाल की टीम ने “कॉलेज चलो अभियान” के अंतर्गत भोपाल के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रमों और सुविधाओं की जानकारी दी गई।
टीम ने छात्रों को महाविद्यालय की लाइब्रेरी, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, खेलकूद सुविधाओं और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम जैसी सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। साथ ही, उच्च शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया गया।
अभियान का नेतृत्व महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक नेमा और कार्यक्रम संयोजक चंदना बासु ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. डिप्टी श्रीवास्तव ने कहा, “इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के नए अवसरों से जोड़ना और उनके उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करना है।”
“कॉलेज चलो अभियान” के तहत यह कार्यक्रम छात्रों में उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें बेहतर सुविधाओं व अवसरों से अवगत कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।