गांधीवादी व देश के नायक थे बनारसीदास गुप्ता: वेंकैया

नई दिल्ली। संसद भवन के बालयोगी सभागार में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता की जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर डाक टिकट जारी किया गया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने डाक टिकट जारी करते हुये कहा कि वैश्य समाज पूरे देश में सेवा और समाज प्रोत्साहन के लिए जाना जाता है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि जो समाज अंतोदय का कार्य करता है वही अग्रणी समाज कहलाता है। वेंकैया नायडू ने कहा कि बनारसी दास गुप्ता एक सच्चे गांधीवादी नेता थे। देश के नायक थे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि डाक विभाग ने बाबू बनारसीदास गुप्ता की जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर डाक टिकट जारी कर अपने कर्तव्य का पालन किया। हमें कभी राष्ट्र के नायकों को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि इन्हीं की जीवनशैली, चरित्र और आचार-विचार से प्रेरणा लेकर भविष्य की पीढ़ी में से राष्ट्रनायक पैदा होंगे। हरियाणा का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि हरियाणा एक कृषि प्रधान प्रदेश है यही कारण है कि इसे खुशहाल प्रदेशों में गिना जाता है। मौजूदा समय में जो प्रदेश कृषि और उद्योग पर ध्यान देगा वही आगे बढ़ेगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने बाबू बनारसी दास गुप्ता को राष्ट्र का सच्चा देशभक्त व स्वतंत्रता सेनानी बताया। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे महापुरुषों के स्मरण मात्र से कुछ अलग करने की प्रेरणा मिलती है। हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भी स्वर्गीय बनारसी दास गुप्ता की याद में डाक टिकट जारी करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।
उत्तरी दिल्ली की महापौर प्रीति अग्रवाल ने कहा कि बनारसी दास गुप्ता का जीवन एक खुली किताब की तरह था। वे हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे, फिर भी उनका जीवन अत्यंत सादगीपूर्ण और अनुकरणीय था। उन्होंने प्रदेश मे ही नहीं बल्कि घर परिवार में भी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई कार्य किए। महापौर ने कहा कि बाबू जी के ऊपर डाक टिकट जारी होने से आने वाली पीढ़ी को इनके जीवन से प्रेरणा मिलेगी। हरियाणा प्रांत सह संघचालक पवन ंिजदल सहित बनारसी दास गुप्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता व दर्शना गुप्ता ने भी केंद्र सरकार का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.