बैंक आॅफ महाराष्ट्र द्वारा ग्राहक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन

 

नई दिल्ली। बैंक आॅफ महाराष्ट्र, दिल्ली अंचल, द्वारा को ग्राहक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन कान्सटीट्यूशन क्लब दिल्ली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम बैंकिंग कोड्स एवं स्टैंडर्ड्स बोर्ड आॅफ इंडिया (बी सी एस बी आई) के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं के लिए, बैंक ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति शिक्षित व जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में अंचल की सभी 75 शाखाओं के ग्राहक तथा शाखा प्रबन्धक बडी संख्या में उपस्थित थे। बैंकिंग कोड्स एवं स्टैंडर्ड्स बोर्ड आॅफ इंडिया (बी सी एस बी आई) द्वारा सुझाए तथा बैंक द्वारा अपनाए गए ग्राहकों के अधिकारों तथा उनके प्रति प्रतिबद्धता से संबंधित स्लाइड शो का प्रदर्शन श्री दिवेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा किया गया। इस संबंध में ग्राहकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों/ सवालों के उत्तर, तथा उनकी समस्याओं के समाधान के दायित्व का निर्वाह, अंचल प्रबंधक प्रमोद दातार, उप अंचल प्रबंधक सुभाष सिंह, तथा क्नाट प्लेस , दिल्ली शाखा के शाखा प्रमुख दिवेश दिनकर द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में प्रमोद दातार, नव नियुक्त अंचल प्रबंधक व उप महाप्रबंधक, सुभाष सिंह, उप अंचल प्रबंधक व उप महाप्रबंधक तथा दिवेश दिनकर, शाखा प्रमुख व उप महाप्रबंधक, कनाट प्लेस, दिल्ली शाखा ने बैंक ग्राहकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बैंक से लंबे समय से जुड़े बुजुर्ग व विशिष्ट ग्राहकों को सम्मानित करने से हुई। इसी अवसर पर मुद्रा ऋण महिला हितग्राहियों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.