नई दिल्ली। बेशक दिल्ली बार कौंसिल चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन दिसंबर के दूसरे सप्ताह के बाद यह किसी दिन हो सकता है। कई उम्मीदवार अभी से अपना चुनाव प्रचार करने लगे हैं। रोहिणी कोर्ट में भी इन दिनों चुनाव के मद्देनजर संपर्क अभियान हो रहा है। इस कोर्ट के युवा वकील इस अभियान में अपनी पंसद के लोगांे के लिए संपर्क कर रहे हैं। रोहिणी कोर्ट के सीनियर और जूनियर्स का कहना है कि जिस प्रकार से एडवोकेट सरफराज सिद्दीकी बीते कई वर्षों से एडवोकेट्स की मदद करते आ रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है। रोहिणी कोर्ट के एडवोकेट नाजिया प्रवीन, उनके साथी वकील बिंदु शर्मा, ए आर अमीर के साथी सरफराज सिद्दीकी को अपनी पहली पसंद बता रहे हैं। इन लोगों ने अपने कई साथियों से संपर्क किया और अभी से सरफराज सिद्दीकी के समर्थन में वोट करने की अपील की है। इनलोगों का कहना है कि हमें ऐसे लोगों को दिल्ली बार कौंसिल में अपना नुमाइंदा बनाना होगा, जो दिन-रात हमारे हित की बात करें।