कोलकाता। दिग्गज बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सुप्रिया देवी का शुक्रवार को उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 85 वर्ष की थीं।सुप्रिया देवी अपनी बेटी के साथ रहती थीं।बेटी ने कहा, “सुबह लगभग 6.20 बजे उनकी तबियत बिगड़ी। वह उस समय बाथरूम में ती। चिकित्सकों को बुलाया गया लेकिन उन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया।” गौरतलब है कि 8 जनवरी, 1933 को बर्मा (अब म्यांमार) के मिटकिना में जन्मी सुप्रिया देवी बांग्ला सिनेमा के स्वर्ण युग के प्रमुख कलाकारों में से एक थीं। पर्दे पर वह दिग्गज उत्तम कुमार और सुचित्रा सेन जैसे कलाकारों के साथ नजर आईं।