मुंबई। लोकप्रिय शोज़, ‘भाबीजी घर पर हैं’ और ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के लिये दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। इन दोनों शोज़ के कलाकारों ने हाल ही में यह बात साबित की है कि वे ना केवल सबसे प्रतिभाशाली हैं, बल्कि दर्शक उन्हें बेहद पसंद भी करते हैं। अपने हल्के-फुलके ह्यूमर और प्रासंगिक कंटेंट के साथ देश का दिल जीत रहे इन दोनों शोज़ ने 19वें ‘इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवाॅर्ड्स (आईटीए)’ में 4 पुरस्कार जीते। इस कार्यक्रम का आयोजन इंदौर में किया गया था।
‘भाबीजी घर पर हैं’ ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने लिये जगह बनायी है। हर एपिसोड के साथ दर्शकों को हैरान करने वाले इस शो ने काॅमेडी कैटेगरी में अवाॅर्ड की रात ‘बेस्ट टेलीविजन शो’ का पुरस्कार जीता। खुशी के इस मौके पर अपनी उत्सुकता और अपने विचार व्यक्त करते, प्रोड्यसूर संजय कोहली और बेनाइफर कोहली कहती हैं, ‘‘भाबीजी घर पर हैं’ टेलीविजन का एक ऐसा शो है जो कभी दर्शकों के लिये ऊबाऊ साबित नहीं हुआ। इसमें हमेशा ही नये और ताजगीभरे एपिसोड होते हैं, जोकि दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरने के लिये तैयार किये जाते हैं। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि हमारे शो को यह सम्मान दिया गया है।’’
इसे ना केवल अपने परफेक्ट काॅमिक कंटेंट तथा टाइमिंग के लिये सराहना मिली, बल्कि इसके कलाकारों ने भी अपनी शानदार परफाॅर्मेंस के लिये पुरस्कार जीते। हमारी अपनी चुलबुली अंगूरी भाबी को इस शो में अपने अभिनय के लिये बेस्ट एक्ट्रेस का अवाॅर्ड मिला। अपनी खुशी जाहिर करते हुए, शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘यह एक सम्मान है जो आपको अपने प्रयासों और हुनर की याद दिलाता रहेगा। यह अवाॅर्ड ना सिर्फ मेरी अद्भुत सफलता का प्रतीक है, बल्कि और भी ज्यादा मेहनत करने और खुद के सबसे बेहतर रूप को सामने लाने की प्रेरणा भी है। अपने ही शहर इंदौर में भारतीय टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त करने से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता।’’
शुभांगी अत्रे को अपनी भूमिका के लिये जिस तरह दर्शकों का प्यार और सम्मान मिला, उसी तरह तोंदू दरोगा हप्पू सिंह को भी कम प्यार और सम्मान नहीं मिला। ‘भाबीजी घर पर हैं’ में दरोगा हप्पू सिंह के किरदार से लोगों के दिलों पर राज कर रहे योगेश त्रिपाठी ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में अपने मजेदार कारनामों से दर्शकों को खूब हंसा रहे हैं। उन्हें ‘भाबीजी घर पर हैं’ के लिये बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवाॅर्ड मिला। इस इंडस्ट्री में सालों से ना केवल फिल्मों में, बल्कि टेलीविजन में भी अपना जादू चलाने वाली हिमानी शिवपुरी उर्फ कटोरी अम्मा को टेलीविजन को अपने महान योगदान के लिये सम्मानित किया गया।
इस शो के लिये अपना पहला आईटीए अवाॅर्ड जीतने के बारे में बताते हुए योगेश त्रिपाठी कहते हैं, ‘‘सच कहूं तो मेरे लिये यह कमाल का और बेहद खुशी का मौका है। ‘भाबीजी घर पर हैं’ में हप्पू सिंह की भूमिका निभाने का सफर काफी लंबा रहा है और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मुझे यह अवाॅर्ड मिला। मैंने पहले कभी नहीं सोचा था कि हप्पू जैसा अलग और गौण किरदार मेरे जीवन में इतना बड़ा बदलाव ला सकता है। मैं उन सारे लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया है और हप्पू को उसको उसी रूप में प्यार किया, जैसा वह है। मैं उम्मीद करता हूं कि इसी तरह दर्शकों का मनोरंजन करता रहूंगा, जिस तरह करता आया हूं।’’
अपनी इस शानदार जीत के बारे में बताते हुए हिमानी कहती हैं, ‘‘यह सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं। फिल्मों और टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करते हुए अभी कुछ ही साल हुए हैं कि उम्मीद से परे इस तरह का सम्मान मिल रहा है। हम कलाकार दर्शकों के प्यार के सहारे होते हैं और अवाॅर्ड तथा सम्मान के रूप में इसके मिलने से ऐसा लगता है कि जिंदगी सफल हो गयी। मैं उस वक्त के लिये शुक्रगुजार हूं जब मैंने फैसला किया था कि मुझे एक एक्टर बनना है। मुझे खुशी है कि शुरुआती दिनों में मेरे सामने जितनी भी परेशानियां आयीं मैं उसे पार करते हुए आगे बढ़ी और उन परेशानियों ने मुझे बड़े सपने देखने और उसे पूरा करने से नहीं रोका। कई ऐसे लोग हैं जिन्हें मैं अपने काम के लिये बराबर का श्रेय देना चाहती हूं, उनमें कुछ बेहतरीन निर्देशक हैं, जिनके साथ मैंने इतने सालों के दौरान काम किया, मेरे कई को-स्टार्स, मेरे पेरेंट्स, जिनके बिना यह कभी संभव नहीं हो पाता। मैं अपने बेटे की शुक्रगुजार हूं, जिसने मुझे सपोर्ट किया और मेरा हौसला बढ़ाया। और आज भी ऐसा करने की मुझे वजह दी है। यह सब मेरे दर्शकों की वजह से संभव हो पाया, जिन्होंने उस समय भी मुझ पर भरोसा जताया और आज भी वह मेरे काम पर भरोसा करते हैं।’’