मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान: जातीय जनगणना के लिए पीएम मोदी को दी बधाई, महिला सशक्तिकरण को बताया सरकार की प्राथमिकता

पटना/सिवान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अहम राजनीतिक और सामाजिक संदेश दिया। उन्होंने जातीय जनगणना, महिला सशक्तिकरण, और केंद्र सरकार से मिली आर्थिक सहायता पर खुलकर अपनी बात रखी और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।

जातीय जनगणना पर दिया समर्थन, पीएम को दी बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जातीय जनगणना की पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा, “जातीय जनगणना से समाज के हर वर्ग की वास्तविक स्थिति सामने आएगी। इससे सरकार को कल्याणकारी योजनाओं को ज़रूरत के मुताबिक़ बेहतर ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री जी ने इस दिशा में कदम उठाया, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि फरवरी 2025 के केंद्रीय बजट में बिहार के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा हुई है, जिसमें बाढ़ नियंत्रण, सड़क निर्माण, मखाना बोर्ड की स्थापना और नए हवाईअड्डों के निर्माण जैसी बड़ी योजनाएं शामिल हैं।

महिलाओं को लेकर अपनी सरकार की प्राथमिकता दोहराते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकारों ने महिलाओं के लिए कोई ठोस काम नहीं किया, लेकिन उनकी सरकार ने इस दिशा में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं।

“हमने महिलाओं को पंचायत और स्थानीय निकायों में 50% आरक्षण दिया। नल-जल योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना विकास में महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है।”

उन्होंने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल शब्द नहीं, बल्कि नीति और क्रियान्वयन का हिस्सा बन चुका है।

नीतीश कुमार के इस बयान को राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर उस समय जब बिहार में सामाजिक न्याय और विकास का मुद्दा फिर से चर्चा में है। उनकी यह टिप्पणी यह संकेत देती है कि एनडीए सरकार जातीय संतुलन और महिला सशक्तिकरण के जरिए अपने सामाजिक आधार को और मजबूत करना चाहती है।

बिहार की राजनीति में यह बयान आने वाले दिनों में नए समीकरणों और बहसों की दिशा तय कर सकता है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.