पटना। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “हम सभी ने तय किया है कि इस चुनाव में अगले मुख्यमंत्री के लिए तेजस्वी यादव के नाम का समर्थन करेंगे।”
साथ ही, गहलोत ने महागठबंधन की तरफ से उपमुख्यमंत्री पद के लिए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के नाम की घोषणा भी की।
राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने कहा, “तेजस्वी की परछाई (छाया) भी अगर गलत काम करेगी तो उसको भी तेजस्वी सजा दिलाने का काम करेगा। यह हमारा संकल्प है। हम एक नया बिहार बनाने का काम करेंगे।” यह घोषणा बिहार की राजनीति में अगले विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की रणनीति को स्पष्ट रूप से दिखाती है और आगामी चुनावी मुकाबले को और रोचक बनाने वाली है।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “तेजस्वी का चेहरा जितना बिहार की जनता के बीच जाएगा। NDA उतना ही आगे बढ़ेगा…”तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “महागठबंधन ने ‘महाभूल’ कर दी है। उनका MY समीकरण अब ‘मुस्लिम-यादव’ नहीं बल्कि ‘मुकेश सहनी-तेजस्वी यादव’ हो गया है। उनका वोट बैंक अब उनसे नाराज हो गया है क्योंकि उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है…महागठबंधन में दरार है, कांग्रेस ने तेजस्वी यादव और लालू यादव के सामने घुटने टेक दिए हैं…”

