नई दिल्ली। भाजपा प्रमुख अमित शाह की ओर से गठित चार सदस्यीय शिष्टमंडल केरल स्थित सबरीमला मंदिर जाकर वहां लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेगा तथा ‘सत्याग्रहियों’ के खिलाफ हुए कथित अत्याचारों के बारे में जानकारी लेगा। भाजपा की ओर से जारी बयान के अनुसार, शाह द्वारा मंगलवार को गठित इस शिष्टमंडल में पार्टी महासचिव सरोज पांडेय, पार्टी की एससी ईकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर, सांसद प्रह्लाद जोशी तथा नलिन कुमार कतील शामिल हैं। शिष्टमंडल सबरीमला के हालात पर जानकारी लेकर 15 दिन के भीतर उसकी रिपोर्ट शाह को सौंपेगा।