नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी उत्तर पूर्वी जिला के अध्यक्ष अजय महावर का आज छठी मैया बाबा सूर्यघाट समिति और जय मां जन कल्याण समिति ने धन्यवाद प्रकट किया। अपने नेता को धन्यवाद देने के लिए जय मां जन कल्याण समिति की अध्यक्ष संध्या कुमारी और छठी मैया बाबा सूर्यघाट समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने समिति के सम्मानित सदस्य नागेंद्र सिंह, कुशल त्यागी के साथ अजय महावर के आवास पर गए थे। इस दौरान समिति की ओर से उन्हें एक स्मृति चिन्ह भी दिया गया।
बता दें कि संध्या कुमारी उत्तर पूर्वी जिला भाजपा में मंत्री के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रही हैं। इस अवसर पर संध्या कुमारी ने कहा कि हमारे जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यों और धार्मिक आयोजनों में बढ चढकर हिस्सा लेते हैं। उत्तर पूर्वी जिला में जब भी कोई आयोजन किया जाता है, तो इनकी सहभागिता जरूर होती है। इसलिए हमने निर्णय लिया कि अपने जिलाध्यक्ष के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करूं।