पंजाब : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को होने वाली 10वीं औैर 12वीं की बोर्ड परीक्षा को पंजाब के छात्रों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है. यह फैसला भारत बंद को देखते हुए किया गया है. बीते महीने की 20 तारीख को सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट के तहत सरकारी कर्मचारियों की सीधी गिरफ्तारी पर रोक लगा थी. कोर्ट ने कहा था कि किसी सरकारी कर्मी को गिरफ्तार किए जाने से पहले मामले की जांच पूरी होनी चाहिए. इसी के विरोध में कई दलित संगठनों ने देश में भारत बंद का आह्वान किया है.
उधर, सीबीएसई ने कहा है कि भारत बंद को देखते हुए पंजाब शिक्षा निदेशालय ने उसे पत्र लिखा था. इसमें सोमवार को होने वाली दोनों कक्षाओं की परीक्षा को स्थगित करने की अपील की गई थी. सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को देखते हुए सिर्फ पंजाब में परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया गया है. केंद्र शासित चंडीगढ़ समेत देश के अन्य हिस्सों में पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा होगी. सीबीएसई ने यह भी कहा कि स्थगित परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा. तय कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार को दसवीं के छात्रों संस्कृत जबकि 12वीं के छात्रों को हिंदी इलेक्टिव का पेपर देना था.