सीईजीआर और टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी स्कील काउंसिल के बीच एमओयू हस्ताक्षर

नई दिल्ली । देश की अग्रणी थींक टैंक सेंटर फोर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) और टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी स्कील काउंसिल के अंतर्गत साथ एमओयू हस्ताक्षर किया। जिसमें देश के एकेडमी इंस्टीट्यूशन को सेंटर फोर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) स्कील ग्रांट के लिए रिकमेंड करेगा। यह समझौता सेंटर फोर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) के द्वारा आयोजित तृतीय हायर एजुकेशन समीट में हुआ।
इस खास अवसर पर टूरिज्म हॉस्पिटेलिटी स्कील काउंसिल के सीओओ डॉ. सोनाली सिन्हा ने कहा कि सेंटर फोर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) एजुकेशन में सालों से कार्य कर रही है। खास बात यह है कि देश भर के संस्थान इनसे जुड़े हैं। उसका फायदा टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी स्कील काउंसिल उठाना चाहता है। एकेडमी के छवि की जांच सेंटर फोर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) के द्वारा होगा जो इसका रिकमेंड करेगा। टूरिज्म एडं हॉस्पिटेलिटी काउंसिल उसको स्कील ग्रांड उसकी आपरचुनिटी एवं अन्य सहयोग की आवश्यक छूट (प्रिपवरेंस) देगा। गौरतलब है कि सेंटर फोर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) के डायरेक्टर रवीश रोशन और सोनाली सिन्हा ने एमओयू पर हस्ताक्षरकर अमली जामा पहनाया। इस खास मौके पर लोकसभा सासंद जयप्रकाश यादव के साथ अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे, जिसमें कई संस्थानों के उच्च पदस्थ विद्वजन मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.