कमलेश भारतीय
नई दिल्ली। मीडिया के चैनल्स सेलिब्रिटीज के बिना कितने सूने सूने से लगेंगे । कभी सोचा है ईस बारे में ? या कुछ समय के लिए टी वी चैनल्स पर बाढ , सूखा , आपात या दुर्घटनाओं की कवरेज बार बार दिखाई जाए तो मन कितना उदास हो जायेगा ?
टी वी चैनल्स ने अभी सोनम कपूर की शादी से फुर्सत पाई ही थी कि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप की शादी आ गयी । लालू जी को पांच दिन की पैरोल मिली और मीडिया को पांच दिन के लिए राहत । अब पूरी शादी हो गयी और मीडिया का ही मंच तोडने में हाथ मानता हूं क्योंकि हर कोई मंच पर जाकर लालू जी और अन्य नेताओं से मुलाकात के लिए बेताब था । आखिर बेचारा मंच टूट ही गया । खैर , तेज प्रताप के बहन भाइयों के ठुमके तो जमीं पर ही लगे । दिखाए भी । लालू , नीतिश , शत्रुघ्न सिन्हा , पासवान , कीर्ति आजाद सहित कितने ही नेता आपस में गलबहियां होकर मिले । वाह । आमजन आपके लिए लडने मरने को उतारू हो जाते हैं और आप हैं कि गलबहियां में नजर आते हैं । यह भी खूब रही ।
सेलिब्रिटीज के बिना मीडिया चैनल्स क्या करेंगे ? सोचिए ? कहिए । राजनीति, फिल्म के बिना क्या होगा ?
दुनिया कितनी सूनी हो जाएगी ।