माघी पूर्णिमा के दिन है खग्रास चंद्रग्रहण

माघी पूर्णिमा 31 जनवरी को है और इसी दिन खग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है. यह पूरे भारत में देखा जा सकेगा. झारखंड व इसके आसपास के इलाके में खग्रास चंद्रग्रहण रहेगा, लेकिन इन स्थानों में स्पर्श दिखाई नहीं देगा. मध्य और मोक्ष दिखाई देगा. इसकी कुल अवधि 1:16 घंटे है, जबकि पूर्ण चंद्रग्रहण की अवधि 3:23 घंटे की है. ग्रहणकाल में चंद्रमा अश्लेषा नक्षत्र और कर्क राशि में रहेंगे.
ज्योतिष डाॅ सुनील बर्मन ने कहा कि इसका सूतक प्रातः 08:19 बजे से लग जायेगा. रांची में चंद्रोदय संध्या 05:28 बजे है. राज्य में खग्रास ग्रहण वाराणसी पंचांग के अनुसार (भारतीय मानक समयानुसार) शाम 06:22 बजे से रात 8:41 बजे तक रहेगा. जबकि, खंड चंद्र ग्रहण देश में शाम 05:18 से 08:41 बजे तक रहेगा. चंद्रोदय के बाद देश के उत्तर-पूर्वी व पूर्वी हिस्से में लोग इसका लक्ष्ण देख सकेंगे. खगोल विभाग केंद्र के अनुसार ग्रहण शाम 5:18 बजे शुरू होगा अौर रात 8:42 बजे संपन्न होगा. 31 को मंदिरों में प्रात: पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के पट प्रात: 8:19 बजे के बाद बंद हो जायेंगे. इसके बाद अधिकतर मंदिरों के पट अगले दिन ही मंदिर की साफ-सफाई के बाद खुलेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.