बीकानेर। गुड गवर्नेंस में सरकार वेलफेयर के लिए काफी योजना को संचालित करती है उसकी सफलता के लिए आवश्यकता है आम नागरिकों का सहयोग। यह बात बीकानेर के शिक्षाविद् डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्र्ीय सेमिनार के प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करते हुए कही। इस तकनीकी सत्र की थीम ‘ गुड गवर्नेस एवं वेलफयर’ था। इस सत्र में 12 पत्रों को वाचन देश-विदेशों से आये शिक्षाविद् ने किया। पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की ओर से आयोजित इस एक दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का विषय ‘गुड गर्वेन्स: चुनौतिया एवं संभागवनाऐं’ था। जिसमें 8 देशों के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की। इस सेमिनार में 12 तकनीकी सत्रों के माध्यम से चुनींदा 87 पत्रों का वाचन किया गया। बीकानेर के डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली को भी पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला ने विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करते हुए एक तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित कियाा था। सेमिनार के समापन सत्र में पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के कुलपति प्रो. बी.एस. घुमान ने डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली को पंजाब की ‘फुलकारी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।