छठ पूजा की मोहक प्रस्तुति से बच्चों ने मन मोहा

दिल्ली। बापरोला के जय विहार एक्सटेंशन स्थित छठ घाट में सामाजिक संस्था ‘पूर्वांचल जन-गण मंच’ ने अपना द्वितीय वार्षिकोत्सव एवं दिवाली मिलन समारोह मनाया। इस अवसर पर स्थानीय बच्चों ने दिवाली और छठ पूजा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बच्चों ने पढ़ाई, सफाई, माता-पिता और एकता विषय पर भाषण, देश व समाज पर कविता पाठ और विभिन्न शैली के नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस मौके पर आए विधायक महेंद्र यादव और पार्षद पति रवींद्र सोलंकी ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने सबको दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि छठ पूजा अब केवल बिहार और उत्तर प्रदेश के निवासियों का ही नहीं बल्कि सभी दिल्लीवासियों का पर्व बन गया है। अब विभिन्न जाति, धर्म और संप्रदाय लोग भी इस पूजा में अभिरूचि दिखाने और मनाने की परंपरा में साथ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में उन्होंने 72 छठ घाटों को बनाने, मरम्मत या आयोजन के लिए आर्थिक मदद दिलाई है। इसलिए इस घाट की मदद के लिए भी वह आर्थिक मदद जरूर उपलब्ध कराएंगे। इस मौके पर मंच के पदाधिकारियों में बिजेंद्र सिंह, जीतेंद्र लाल, राम वसंत पाल, हरीश शर्मा, राजेंद्र प्रधान, श्रीधर गुप्ता, सुनील तिवारी, उमाशंकर, अंजनी वर्मा, ओपी गिरि एवं सुशील देव समेत दर्जनों सदस्यों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.