नई दिल्ली। बुराड़ी के बाबा कॉलोनी में लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। हजारों श्रद्धालुओं ने छठी मैया बाबा सूर्यघाट समिति और जय मां जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित पर्व में भाग लिया। इसके आयोजन में बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने अपने स्तर से काफी योगदान दिया। छठ घाट पर किसी तरह की कोई दिक्कत न होने पाए, इसके लिए उन्होंने पर्व से पूर्व ही कई बार दौरा किया।
अपने विधायक के प्रति आभार प्रकट करने के लिए जय मां जन कल्याण समिति की अध्यक्ष संध्या कुमारी और छठी मैया बाबा सूर्यघाट समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने समिति के सम्मानित सदस्य नागेंद्र सिंह, दिनेश मेहता और लालू के साथ विधायक के आवास पर गए। इस दौरान समिति की ओर से उन्हें एक स्मृति चिन्ह भी दिया गया। इस अवसर पर संध्या कुमारी ने कहा कि जब भी हम लोग अपने विधायक के पास किसी भी सामाजिक आयोजन की बात लेकर आते हैं, ये तुरंत तैयार हो जाते हैं। अपने स्तर से ये पूरी मदद करते हैं। बीते कई वर्षों से यह बाबा कॉलोनी में आयोजित छठ महापर्व के लेकर संजीदा रहते हैं और सरकार से सहयोग करवाते हैं। हम सभी इनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं।