येदियुरप्पा के खिलाफ कांग्रेस मनाएगी ‘लोकतंत्र बचाओ’ दिवस

नई दिल्ली।  कांग्रेस ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बी एस येद्दियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाकर सरेआम संविधान की हत्या की है और पार्टी इसके विरोध में कल राज्यों की राजधानियों तथा जिला मुख्यालयों में ‘लोकतंत्र बचाओ’ दिवस मनायेगी।कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल ने पहले बहुमत का आंकड़ा नहीं होने के बावजूद येद्दियुरप्पा को शपथग्रहण के लिए आमंत्रित कर संविधान की हत्या की कल शाम साजिश शुरू कर दी थी और उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाकर सरेआम लाेकतंत्र की हत्या कर दी। राज्यपाल के इस फैसले के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता शुक्रवार को देशभर में सभी राज्यों की राजधानियों और जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे और प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर लोकतांत्रिक मूल्यों का मजाक उड़ाकर लोकतंत्र की हत्या की है। वजूभाई वाला ने पहले पीएम मोदी के लिए गुजरात में अपनी सीट की बलि दी थी और अब उन्होंने पीएम मोदी के लिए कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या कर दी है। राज्यपाल के रूप में उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों को रौंदने का अपराध किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.