कोरोना संक्रमण हुआ लाख के पार

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 3,163 हुई, संक्रमण के कुल मामले 1,01,139 पर पहुंचे। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4970 नए मामले सामने आए हैं जबकि 134 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 58,802 सक्रिय हैं, 39,174 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 3,163 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में राज्य के 55 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि राज्य में पुलिस बल में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 1328 हो गई है। मुंबई में कामा लेन के पास एक क्वारंटीन केंद्र बनाए जाने के विरोध में कल घाटकोपर पश्चिम में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद वो वापस चले गए।

केंद्रीय गृह मंत्रायल के मुख्य सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को खत लिखा है। खत में उन्होंने प्रवासी श्रमिकों की परेशानियों को कम करने के लिए अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन करने और आवश्यक कदम उठाने का सुझाव दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.