यमुना चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता के नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में हुआ मैचों का शुभारंभ

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित यमुना चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की टीम भी प्रतियोगिता से जुड़ गई। नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के मैचों का शुभारंभ आज तालकटोरा खेल परिसर में प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने किया। उद्घाटन मैच चाणक्यपुरी एवं ग्रेटर कैलाश मंडल की टीमों के बीच हुआ। उपस्थित खिलाड़ियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मनोज तिवारी ने कहा कि हमें खुशी है की यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों में आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण करेगी और व्यक्तित्व निर्माण के इस मिशन में बड़ी संख्या में भाजपा को लोगों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता का खिताब जीतने जा रही है।
मनोज तिवारी ने अपना हस्ताक्षर किया हुआ एक-एक बैट दोनों टीमों के कप्तानों को सम्मान स्वरूप भेंट किया और 1 ओवर खेल कर मैच का शुभारंभ किया। खेल शुरू होने से पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों को मैदान पर इकट्ठा करके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने की शपथ दिलाई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने एक गीत लांच किया जिसमें स्वयं श्री मनोज तिवारी, श्री उदित नारायण, श्री दिनेश लाल यादव, श्री निरहुआ, श्री खेसारी लाल यादव, श्री विशाल मिश्रा ने स्वर दिया। गीत के बोल लिखे श्री विकास सिंह ने और गीत के दौरान मशहूर अभिनेता श्री रवि किशन के डायलॉग को शामिल किया गया। यह गीत मैचों के दौरान सभी आठ मैदानों पर गाया जाएगा।
नई दिल्ली के उद्घाटन में चाणक्यपुरी की पूरी टीम पहले खेलते हुए 19 ओवर में 136 रन बनाकर आउट हो गई जिसके जवाब में खेलने उतरी ग्रेटर कैलाश की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 137 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री राजेश भाटिया, मंत्री श्रीमती गुंजन नरूला, श्री सत्येंद्र सिंह, एवं श्री संजीव शर्मा, निगम में नेता सदन श्रीमती शिखा राय, भाजपा दिल्ली प्रदेश के मीडिया प्रभारी श्री प्रत्यूष कंठ, सह प्रभारी श्री नीलकांत बख्शी, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री गिरीश सचदेवा, प्रतियोगिता के लोकसभा संयोजक एवं साउथ दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व चेयरमैन श्री शैलेंद्र सिंह मोंटी, नई दिल्ली के जिला अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा एवं करोल बाग के जिलाध्यक्ष श्री भारत भूषण मदान, महामंत्री जितेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.