पटना से वाराणसी तक होगी क्रूज सेवा

पटना: गंगा नदी से लंबी दूरी भ्रमण का रोमांचक सफर का आनंद उठाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही गंगा नदी के रास्ते पटना से वाराणसी के बीच रिवर क्रूज सेवा शुरू हो रही है। बिहार राज्य पर्यटन निगम एमवी गंगा विहार के जरिए यह सेवा शुरू करेगा। यह पटना के गांधी घाट से चलकर वाराणसी के पर्यटन व ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराएगा। साथ ही वाराणसी के मनमोहक घाटों और घाट किनारे बने मंदिरों के भी दर्शन कराएगा। गांधी घाट पर खड़े एमवी गंगा विहार की मरम्मत कराई जा रही है। पटना से वाराणसी के बीच चलने वाला यह दूसरा रिवर क्रूज होगा। बिहार राज्य पर्यटन निगम की प्रबंध निदेशक इनायत खान ने बताया कि सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। रिवर क्रूज के इंजन की मरम्मत कराने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। इस रिवर क्रूज पर एक बार में 85 से 100 लोग सफर कर सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.