दरभंगा- सिकंदराबाद व रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेलवे ने उत्तर बिहार से दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रक्सौल-हैदराबाद और दरभंगा- सिकंदराबाद के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन के परिचालन अवधि के विस्तार का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अपरिहार्य पारिचालनिक कारणों से धनबाद-चन्द्रपुरा के रास्ते रक्सौल और हैदराबाद के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 17005/06 रक्सौल-हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) तथा दरभंगा-सिकंदराबाद के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 17007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) का परिचालन कुछ दिन पूर्व रद्द कर दिया गया था। हालांकि रद्द किये जाने से पूर्व इन विशेष गाड़ियों के प्रति यात्रियों की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही थी। श्री कुमार ने बताया कि विशेष रेलगाड़ियों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने इनकी परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। अब गाड़ी संख्या 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद विशेष ट्रेन का 01 फरवरी 2018 से 01 अप्रैल, 2018 तक (कुल 09 फेरे) एवं गाड़ी संख्या 07007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन का 03 फरवरी से 03 अप्रैल, 2018 तक (कुल 17 फेरे) परिचालन विस्तार किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.