स्टार प्लस अपने नए शो ‘खिचड़ी’ का प्रसारण करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह शो बिलकुल नए सीजन के साथ वापस लौट रहा है। इस शो को सफल बनाने के क्रम में रेणुका शहाणे को ‘खिचड़ी’ के ओरिजनल कलाकारों के साथ शामिल किया गया है। इस शो के नए चेहरे दर्शकों के बीच अपनी मजाकिया हरकतों और कॉमिक टाइमिंग से हलचल मचाने को तैयार हैं, जबकि शो के ओरिजनल कलाकार एक बार फिर हंसी का वही धमाका करने वाले हैं। ऐसे कई हजारों और करोड़ों फैंस हैं, जो शो के छोटे परदे पर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर हैं, लेकिन एक फैन ऐसा है, जो इस सीजन का बड़ी ही उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं और वह कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक डेविड धवन हैं। ‘पार्टनर’ और ‘जुड़वां 2’ जैसी फिल्मों के लिए ख्यात यह निर्देशक खुद भी ‘खिचड़ी’ सीरीज के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने ‘खिचड़ी’ के बारे में खासतौर से अपने विचार व्यक्त किए हैं- यह फिल्म और जिस तरह के जोक्स उसमें दिखाए गए हैं, उससे वह हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते थे। हालांकि, उन्हें केवल शो का ही इंतजार नहीं है, बल्कि वह शो में कैमियो करते भी नजर आएंगे। डेविड को यह शो इतना पसंद है कि वह इसका हिस्सा बनकर इतिहास रचना चाहते हैं।