दीपशिखा ‘खिचड़ी’ का हिस्सा


स्टार प्लस पर धारावाहिक ‘खिचड़ी’ को वर्ष 2004 में शुरू किया गया था और यह एक घरेलू नाम बन गया था। इस शो ने हमेशा ही दर्शकों के दिलों में जगह बनाई, तब भी जब इसे फिल्म के रूप में पेश किया गया! अब यह शो बिलकुल नए सीजन के साथ वापस लौट रहा है, इस शो के मेकर्स एक बार फिर उसी तरह की शानदार सफलता पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस शो को सफल बनाने के इस पूरे क्रम में रेणुका शहाणे जैसे चेहरों को ‘खिचड़ी’ के ओरिजनल कलाकारों के साथ शामिल किया गया है, जिनमें शामिल हैं- राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक और सुप्रिया पाठक! वैसे तो यह सभी पुराने चेहरे एक बार फिर वैसी ही हलचल मचाने के लिए तैयार हैं, लेकिन और भी कई बड़े नामों को शो में शामिल किया जा रहा है। रेणुका शहाणे के बाद कोई और नहीं बल्कि टीवी जगत की चहेती दीपशिखा नागपाल भी इसमें प्रमुख भूमिका निभाने जा रही हैं। ऐसी खबर है कि दीपशिखा इस शो में कॉमेडी करती नजर आएंगी और ‘खिचड़ी’ जैसे शानदार कॉमेडी शो में एक आकर्षक नर्स के रूप में उसे और मसालेदार बनाने वाली हैं। दीपशिखा अगले महीने से इसके लिए शूटिंग शुरू करने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.