नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि बेहतर होगा कि दोषारोपण की राजनीति करने की बजाय आम आदमी पार्टी कानून एवं आयकर विभाग को अपनी आय के मुकदमे के मामले में संतुष्ट करे। मनोज तिवारी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाते हुये दावा किया था कि यह पार्टी वित्तीय मामलों में पूरी पारदर्शिता रखेगी पर स्थापना के तुरन्त बाद से इस पार्टी के वित्तीय लेन देन संदेह के घेरे में है और आज आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी को जो नोटिस दिया है वह एक लम्बी सुनवाई के बाद आया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि 2015 के विधानसभा चुनाव के बाद से संदिग्ध चंदे, हवाला कारोबारियों से जुड़े मामलों, विमुद्रीकरण के दौरान एक घोटालों के आरोपित बैंक से रिश्तों, वेबसाइट से चंदे की सूची हटाने के मामले हों या फिर दिल्ली सरकार के लोकनिर्माण एवं स्वास्थ्य विभागों के घोटाले, इन सभी के चलते अरविंद केजरीवाल दल जनता की निगाह में संदिग्ध बना हुआ है। अब समय आ गया है कि आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल आर्थिक घोटालों पर जनता को स्थिति स्पष्ट करें या फिर जनता द्वारा नकारे जाने के लिये तैयार रहें।