नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिले भाजपा के झाड़ौदा मंडल के उपाध्यक्ष चन्दर धवन ने कहा कि राजनेता जब विद्वान हों, तो उनकी सोच वैश्विक और सामाजिक समरसता से पूर्ण हो जाती है। समाज और देश का कैसे विकास हो, मानव जीवन का कैसे बेहतर उत्थान हो, इसको देखने की एक नई दृष्टि मिल जाती है। आज जब केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर ये अनुभूति हुई।
बता दें कि राजधानी दिल्ली के केरल हाउस में केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान से भाजपा नेता चन्दर धवन ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद भाजपा नेता चन्दर धवन ने बताया कि पारिवारिक माहौल में मेरी मुलाकात हुई। समाज और देश की वर्तमान स्थिति को लेकर राज्यपाल महोदय ने अपने अनुभव बताए। साथ ही समाजसेवा करते रहने के लिए प्रेरित किया।