अक्षय पात्र ने अग्नि कांड प्रभावित निवासियों को खाद्य राहत शुरू किया

दिल्ली! सोमवार, 23 अप्रैल, 2018 को मानसरोवर पार्क, शाहदरा, नई दिल्ली में एक झोपड़ी में आग लग गयी जिसने आस पास के करीब 250 घरों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया ! इस अप्रत्याशित आपदा ने शहर प्रशासन को एक बहुत बड़े संकट में डाल दिया है ! कुछ गैर सरकारी संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों से संपर्क करने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने अक्षय पात्र फाउंडेशन से संपर्क किया ताकि पीड़ित ब्यक्तियों तक आवश्यक खाद्य राहत सामग्री पहुंचायी जा सके ! स्थिति कि गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अक्षय पात्र ने पीड़ित व्यक्तियों को दिन में तीन बार भोजन प्रदान करते हुए तुरंत ही इस राहत अभियान में उतरने का निर्णय लिया है !
अक्षय पात्र ने प्रभावित इलाके में 25 अप्रैल 2018 से ही भोजन वितरित करना शुरू कर दिया है जिसमे अब तक दोपहर व रात के लिए करीब 1000 भोजन वितरित किये जा चुके है ! यह खाद्य राहत कार्यक्रम कुछ दिनों तक जारी रहेगा जब तक कि पीड़ित व्यक्ति इस गंभीर परिस्थति से उबर नहीं जाते हैं ! वितरित किये जाने वाले वस्तुओं में पूरी, सब्जी, दाल, चावल व खिचड़ी शामिल था ! इस राहत अभियान के लिए उत्तरी दिल्ली के जहांगीरपुरी में निर्माणाधीन अक्षय पात्र के नए किचेन ने शीघ्र पहल किया है ! राहत कार्यों को अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश के वृन्दावन में स्थित किचेन से आवश्यक उपकरणों, कार्यकर्ताओं, भोजन सामग्री तथा वितरण हेतु वाहनों की आपूर्ति की गयी है !

Leave a Reply

Your email address will not be published.