नई दिल्ली। एंटीसेप्टिक साबुन श्रेणी में अग्रणी डेटॉल ने आज ‘जर्म्स का फिल्टर’, डेटॉल एलो वेरा साबुन को लॉन्च किया, यह एलोवेरा से भरपूर है जो आपकी त्वचा को कीटाणुओं से सुरक्षित रखता है। बाहरी वातावरण में प्रदूषण और धूल जैसे तत्व होते हैं, जिसमें बहुत सारे कीटाणु होते हैं और ये त्वचा रोग का कारण बनते हैं। एलोवेरा से भरपूर नया डेटॉल साबुन 99.9 प्रतिशत कीटाणुओं से सुरक्षा का वादा करता है।
आरबी साउथ एशिया हेल्थ के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर पंकज दुहान ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए डेटॉल नंबर वन भरोसेमंद भागीदार है और हम उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया के आधार पर निरंतर इन्नोवेट करते हैं और समाधान उपलब्ध कराते हैं। हमें पता है कि त्वाचा रोग में वृद्धि हो रही है और इसका एक प्रमुख कारण कीटाणु हैं। कीटाणुओं को मारने में दशकों की प्रमाणित विशेषज्ञता के साथ, डेटॉल अब आपकी त्वचा की देखभाल के लिए एलोवेरा से भरपूर वहीं भरोसेमंद सुरक्षा पेश कर रहा है। इस पेशकश के साथ हम समझदार उपभोक्ताओं के साथ जुड़ते हैं, जो कीटाणुओं से सुरक्षा और उत्पाद में प्राकृतिक तत्वों को चाहते हैं, जो त्वचा पर कोमलता से काम करे। हम इस नई पेशकश को सकारात्मक बाजार प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीरद करते हैं।”
डेटॉल एलोवेरा साबुन सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है, जो 100 ग्राम के सिंगल पैक और 100 ग्राम वाले 3 साबुन के मल्टीपैक में क्रमशः 39 रुपए और 112 रुपए में आता है। यह भारत में सभी किराना स्टोर, डिपार्टमेंटल स्टोर, मेडिकल स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है।