मुंबई : बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र सुपरहिट गाना सलाम ए इश्क पर रेखा के साथ थिरकते नजर आयेंगे। देओल परिवार एक बार फिर से धमाका करने को तैयार हैं। फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र एक साथ डांस करते नज़र आएंगे। यह एक स्पेशल सांग होगा.. जो फिल्म की हाईलाइट होगी। इस फिल्म में वर्ष 1978 की सुपरहिट फिल्म मुकद्दर का सिकंदर का सुपरहिट गाना ‘सलाम ए इश्क’ का रीमेक भी डाला जाएगा। लेकिन यहां रेखा- अमिताभ बच्चन नहीं, बल्कि यह गाना रेखा और धर्मेंद्र पर फिल्माया जाएगा। इस गाने में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सितारे कैमियो करते दिखेंगे।