‘ध्वनि’ बिखेर रहा है प्रतिभाओं की धुन

नई दिल्ली। यदि आपमें प्रतिभा है, तो परिस्थितियां आपका मार्ग नहीं रोक सकती है। हो सकता है किन्हीं कारणों से आपने समय पर सदुपयोग नहीं किया हो, लेकिन जब आपमें जोश-जुनून है, तो आप एक न एक दिन लक्ष्य हासिल कर ही लेंगे। इन्हीं मकसदों को मूर्त रूप दिया है ध्वनि ने। यह एक ऐसी संस्था है, जिसमें तमाम नौकरीपेशा और अपने कामों में व्यस्त लोग एक मंच पर आते हैं और संगीत कला का प्रदर्शन करते हैं। ध्वनि का मकसद यही है कि लोगों में छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाना।

हाल ही में अनुज जारवाल और दिपाली धर ने एक ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमंे ध्वनि से जुडे लेागों ने अपनी संगीत कला का प्रदर्शन किया। अनुज जारवाल ने बताया कि ध्वनि बेशक अभी नया है, लेकिन अपने ध्येय में पूरी तरह सफल है। हमारी संस्था से करीब 500 लोग जुडे हैं। ये लोग वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं। हमने तमाम कठिनाइयों को दूर करने के लिए हर संभव कोशिश की है। संगीत ऐसा माध्यम है, जिससे लोगों को सुकून मिलता है। ध्वनि के आयोजन में संासद डाॅ उदित राज ने अपनी गरिमामय उपस्थिति कराई। आयोजन को सफल बनाने में भाजपा नेता हेमलता वरूण सहित गिरिश शर्मा, सुरेश शर्मा, राकेश अरोडा, अंजू सहित कई लोगों ने काफी मेहनत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.