नई दिल्ली। कैंसर अपना पांव तेजी से पसार रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि जागरूकता से इससे काफी हद तक बचाव हो सकता है। हाल ही में दिल्ली स्थित गैर सरकारी संगठन एकोहम फाउंडेशन ने अपना वार्षिक दिवस फाउंडेशन दिवस 2018 मनाया। एकोहम के निदेशक ने बताया कि हमारा प्रमुख उद्देश्य है लोगों को कैंसर के बारे में शिक्षित करना, शिविरों माध्यम से लोगों को कैंसर ओर तंबाकू की रोकथाम के बारे में बताना ओर तंबाकू मुक्ति कार्यक्रम चलाना।
समारोह की अध्यक्षता राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता शाजिया इल्मी ने की, तो इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि थे दिल्ली यूनिवर्सिटी के डॉ राकेश कुमार पाण्डेय। अन्य अतिथि थे लेफ्टिनेंट जनरल आर सी चड्ढा, डॉ अनीता राजोरिया, डॉ गोविंद विष्ट। कार्यक्रम में कैंसर और कैंसर से संबंधित जानकारी डॉक्टर अपाला बदुनी ने दी। साथ ही बीते एक साल में संस्था की ओर से किए गए कार्यों की चर्चा की गई। साथ ही आगामी योजनाओं की जानकारी दी गई।