डॉ अनूप मित्तल ईसीसीआई के प्रेसिडेंट नियुक्त

नई दिल्ली। एक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की वार्षिक बैठक 2020 का आयोजन हिंदी भवन नईदिल्ली में किया गया। इस खास आयोजन में काउंसिल ऑफ वर्किंग कमेटी की बैठक हुई और बोर्ड की नई नियुक्ति की गई। इस मौके पर ईसीसीआई के नए प्रेसिंडेंट डॉ अनूप मित्तल नियुक्त हुए। प्रेसिंडेट की नियुक्त होने पर डॉ अनूप मित्तल ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि ईसीसीआई से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े। इसके लिए जो भी प्रयास करने होंगे किए जाएंगें। जिस प्रकार से ईसीसीआई कार्य कर रहा है जल्द ही यह औद्योगिक संगठन सबसे आगे रहने वाला है। पूरी टीम को साथ ले चलने की पूरी कोशिश होगी। ईसीसीआई के नए प्रेसिडेंट ने कहा कि आज उद्योग में कई तरह की समस्याएं हैं जिससे अकेले उद्योगपति या बिजनेसमैन हल नहीं कर पाता है। इसके लिए ईसीसीआई नई रणनीति बनाएगा। इस मौके पर वाइस प्रेसिंडेट चिरंजीत शर्मा ने कहा कि जैसा नाम है ईसीसीआई का निश्चिततौर पर यह औद्योगिक संगठन एक्सलैंस बनकर उभरेगा। चिरंजीत शर्मा ने कहा कि आज देश में ऐसे औद्योगिक संगठन की जरूरत थी जिसकी पूर्ति हुई है।

ईसीसीआई की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए ईसीसीआई के जेनरल सेक्रेटरी विनोद प्रताप सिंह ने कहा कि आज बिजनेस ही नेटवर्किंग से चलता है ऐसे में ईसीसीआई की जिम्मेवारी बढ़ जाती है। मैं जब से जुड़ा हूं लगातार इस संगठन में कार्य हो रहा है। उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिनों में ईसीसीआई और बेहतर कार्य करेगा। इस मौके पर ईसीसीआई के एडवाइजर गुरुजी भू ने कहा कि आज देश में प्रकृति पर कार्य करने की जरूरत है जिसके लिए हमसब को आगे आना होगा। ईसीसीआई को अब प्रकृति पर्यावरण पर भी कार्य करना होगा। जिसके लिए जो भी हमारे और से सहयोग होगा दिया जाएगा। इस मौके पर ईसीसीआई के दिल्ली-एनसीआर प्रेसिंडेंट व रिंग ओवर जेनरेटर के सीईओ दीपक दूबे ने कहा कि ईसीसीआई का दिल्ली एनसीआर में बहुत तेजी से हुआ है आपको एक वर्ष में इसका और बेहतर प्रतिफल दिखेगा। इस मौके पर प्रसिद्ध व्यंग्यकार सुल्तान भारती ने अपने व्यंग्य रचना से माहौल को खुशनुमा बना दिया। ईसीसीआई के इस वार्षिक बैठक में बच्चों ने अपनी बेहतरीन तीन प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर मेंबर सेक्रेटरी व डायरेक्टर हरिओम शर्मा ने कहा कि हमारी जिम्मेवारी और बढ़ गई है हमारी कोशिश है कि देश भर के व्यापारियों को एक मंच पर लाया जा सके जिसके लिए जितना प्रयास करना होगा किया जाएगा। ईसीसीआई के मीडिया कमेटी के चेयरमैन राममिलन ने कहा कि ईसीसीआई की खासियत है इसमें व्यापारियों को सीधा जुड़ाव होगा। प्रत्येक शनिवार को सीडव्ल्यू सी की बैठक होती है जिसमें अद्यतन सूचना दी जाती है। अंत में राममिलन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.