बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे डॉ. नंद किशोर त्रिखा : डॉ. हर्षवर्द्धन

नई दिल्ली । प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस (इंडिया) द्वारा वरिष्ठ पत्रकार डा. नन्द किशोर त्रिखा को प्रेस क्लब में आयोजित शोकसभा में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण मंत्री डा.हर्षवर्धन ने कहा कि नवभारत टाइम्स के पूर्व संपादक रहे डा.त्रिखा मीडिया जगत के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे। उन्होंने हमेशा मीडिया की आजादी और पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष किया। पत्रकारों के उनके जीवन से हमेशा सीख मिलती रहेगी। एनयूजे के पूर्व महासचिव और राज्यसभा के सांसद रहे बलवीर पुंज ने कहा कि डा. त्रिखा लगातार सभी पत्रकारों से सामंजस्य बना कर रखते थे उनकी यह विशेषता थी। कई ऐसे मौके आए जब भी पत्रकारों को संघर्ष की जरूरत हुई सबसे पहली पंक्ति में खड़े रहे। एनयूजे के अध्यक्ष रासबिहारी, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिडी,प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष जयशंकर गुप्ता, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स की उपाध्यक्ष सबीना इंद्रजीत,कन्फेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर और न्यूज एजेंसी इम्पलाइड फेडरेशन के महासचिव एसएस यादव, बैंक इम्पलाइज फेडरेशन के उपाध्यक्ष,वरिष्ठ पत्रकार रामशरण जोशी,आंनद सहाय, गोपाल शर्मा, राहुल देव, के एन गुप्ता, विजय क्रांति,विनोद अग्निहोत्री आदि ने त्रिखाजी को याद करते हुए माहौल को गमगीन बना दिया। श्रद्धांजलि सभा में प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव नदीम काजमी, हरिभूमि के संपादक आनंद राणा, वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, दधिबल यादव, एनयूजे के सचिव संदीप मलिक, वरिष्ठ पत्रकार सीमा किरण,राकेश थपलियाल, वरिष्ठ छाय़ाकार सुजान सिंह समेत बड़ी संख्या में पत्रकार डा.त्रिखा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.