डॉ राकेश पाठक को “हेमंत स्मृति कविता सम्मान”

नई दिल्ली। संवेदनशील कवि और वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश पाठक को प्रतिष्ठित “हेमंत स्मृति कविता सम्मान” देने की घोषणा की गई है। हेमंत फाउंडेशन द्वारा स्थापित यह सम्मान उनके कविता संग्रह ” बसंत के पहले दिन से पहले” (दख़ल प्रकाशन से प्रकाशित )के लिए दिया जा रहा है। पुरस्कार समिति के संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार भारत भारद्वाज ने यह घोषणा की।
राकेश जी खामोशी से लेखन करने वाले सशक्त हस्ताक्षर हैं जिनकी कविताओं में शब्द सीमित और भाव असीमित होते हैं।
ग्वालियर (मप्र) निवासी डॉ पाठक वरिष्ठ पत्रकार हैं और ‘नईदुनिया’ , ‘नवभारत,’ ‘नवप्रभात’, ‘प्रदेश टुडे ‘जैसे अखबारों के संपादक और न्यूज़ पोर्टल ‘डेटलाइन इंडिया’ के प्रधान संपादक रहे हैं।उनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकीं हैं।
हेमंत फाउंडेशन की अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव व सचिव डॉ प्रमिला वर्मा ने बताया कि डॉ राकेश पाठक को यह सम्मान जनवरी 2018 में मुम्बई में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि डॉ पाठक से पहले राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मान बोधिसत्व, संजय कुंदन,वाज़दा खान,आलोक श्रीवास्तव,हरि मृदुल,लीना मल्होत्रा, एकांत श्रीवास्तव,हरे प्रकाश उपाध्याय, यतीन्द्र मिश्र, कृष्णमोहन झा ,रीता दास राम आदि को मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.